परशुराम मंदिर, गुरुकुल और गौशाला भवन के लिए हुआ भूमि पूजन:

प्रतापगढ। गुरुकुल, गोशाला का भव्य भूमि पूजन होशियारपुर चरैया पट्टी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में हुआ सम्पन्न एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय धर्माचार्य कथा व्यास आचार्य आलोक भूषण जी महराज बैतूल मध्य प्रदेश की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय धर्माचार्य रामानुजाचार्य दास ओम प्रकाश पांडेय जी, विशिष्ट अतिथि एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित शिव प्रकाश मिश्र सेनानी जी, विशिष्ट अतिथि समाजसेविका पंडित सिन्धुजा मिश्रा सेनानी जी , विशिष्ट अतिथि अतिथि समाजसेवी पंडित आशुतोष त्रिपाठी जी, विशिष्ट अतिथि सन्तोष दुबे पूर्व जी सभासद रहे संचालन एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ पंडित विवेक दत्त मिश्रा पाली जी एडवोकेट पूर्व उपाध्यक्ष जूनियर बार ने किया इस अवसर पर आलोक भूषण जी महाराज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की गुरुकुल की स्थापना हमारी सनातन संस्कृति सुदृढ़ एवं मजबूत होगा ज्यादा से ज्यादा अपने सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करें
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामानुजाचार्य दास पंडित ओम प्रकाश पांडे जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा अन्न दान एक श्रेष्ठ कार्य है भूमि दान उससे श्रेष्ठ और कन्यादान उससे भी श्रेष्ठ कार्य है आज हम अपनी संस्कृति को भूल कर इस भौतिकता वादी युग में अंधी दौड़ में शामिल होकर बच्चों को अंग्रेजी के माध्यम से स्कूल में बचपन से ही भेजने लगते हैं जिससे उन्हें संस्कृति संस्कार और धर्म का ज्ञान नहीं हो पाता है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शिव प्रकाश मिश्र सेनानी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा ब्राह्मण समाज सब के मार्गदर्शक रहे हैं सब के संरक्षक रहे हैं और यह जो भूमि पूजन का कार्य किया जा रहा है मेरे द्वारा जो भी सहयोग होगा वह किया जाएगा मैं यहां संकल्पित हूं कि इस ग्राम और गुरुकुल और भगवान परशुराम मंदिर और गौशाला के लिए मेरा पूरा सहयोग रहेगा इस अवसर पर एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विवेक पांडेय जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा ब्राह्मण समाज एवं सनातन धर्मी स्वयं में संस्कारित हो संस्कृत शिक्षा का ग्राम स्तर तक प्रचार प्रसार किया जाए प्रत्येक जिले में गुरुकुल गौशाला भगवान परशुराम मंदिर की स्थापना हो ब्लॉक का स्तर पर तहसील स्तर पर पूरे देश में गुरुकुल गौशाला भगवान परशुराम मंदिर स्थापित किया जाए इस अवसर पर एक ही एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष विवेक दत्त मिश्रा पाली जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा घर घर में भगवान परशुराम जी की मूर्ति घर घर में भगवान परशुराम जी का पूजन हो हमारे नौनिहालो को संस्कृत की शिक्षा दिलाई जाए इस अवसर पंडित दीपक दुबे जी को एकीकृत ब्राह्मण महासंघ युवा शक्ति जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया पर इस अवसर पर 3 बीघे 16 बिस्वा जमीन दान करता पंडित राजेश्वर प्रसाद शुक्ला जी का अभिनंदन किया गया इस अवसर पर प्रवीण मिश्रा जी, अंबिका कांत राय जी आशुतोष मिश्रा जी ममता मिश्रा जी आदि रहे उपस्थित
कार्यक्रम के आयोजक पंडित सुरेश पांडेय जी एवं होशियारपुर पट्टी प्रतापगढ़ के सम्मानित गण रहे उपस्थित