Mahabharat News

हिंदी समाचार

बच्चों के चेहरे हुए गुलाल जब मिठाई और पिचकारी के साथ पहुंचे रोशन लाल: असहाय और दिव्यांग बच्चों के साथ एलायंस क्लब इंटरनेशनल में मनाई होली

प्रतापगढ़ एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी राजकीय अक्षम विद्यालय भंगवा चुंगी में पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के संग खुशियां बांटी।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य की अगुवाई में दिव्यांग विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया सभी बच्चों को गोझिया, पिचकारी, रंग, टोपी आदि उपहार देकर होली की खुशियां बांटी गई।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि क्लब हर घर में होली का त्यौहार मनाया जाए इसी क्रम में हर वर्ष की तरह आज भी दिव्यांग बच्चों को होली की खुशियां बांटी गई और बच्चों को विभिन्न होली के उपहार देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया।
रोशन लाल ने कहा कि हम सब अपने घरों में विभिन्न प्रकार के मिष्ठान आदि बनाते हैं हम सब का भी कर्तव्य है कि दीन, दुखी, असहाय, दिव्यांगों को भी होली के त्योहारों में बने मिष्ठान आदि देकर उनके साथ होली की खुशियां साझा करने से मन को तसल्ली मिलती है और सभी के घर होली की खुशियां पहुंचे तभी त्यौहार की सार्थकता होती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रफुल्ल गुप्ता, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, डॉ दयाराम मौर्य, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, शिवम खंडेलवाल, विवेक कुमार, आदर्श कुमार, अनिरुद्ध तिवारी, शंकरलाल आदि ने बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाया।

About Post Author